सोमेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, स्वामीपुर में शातिरों ने लगाई सेंध, 11 किलो चांदी लेकर फरार

By: Jun 23rd, 2022 12:06 am

नंगल के स्वामीपुर में शातिरों ने लगाई सेंध, 11 किलो चांदी लेकर फरार

निजी संवाददाता — नंगल

नंगल में बीते कुछ दिनों से चोरों ने आंतक मचा रखा है बीते दिनों चोरों ने बीबीएमबी का काफी सामान चुराने से लेकर वार्ड नंबर एक से जिम का सामन चुराने का मामला शांत भी नही हुआ था कि उपमंडल नंगल के गांव स्वामीपुर के ऐतिहासिक सोममश्वर महादेव मंदिर से चोर बड़ी होशियारी से लाखों के जेवरात चुरा कर फुर्र हो जाने से क्षेत्र में दहशत का महौल बना दिया। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी व नंगल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक लैब की टीम ने भी मौके पर पंहुच कर जांच शुरू कर दी है, क्योंकि मामला ऐतिहासिक और पांडव काल के मंदिर से जुड़ा होने के कारण पुलिस कोई कसर बाकी नहीं छोडऩा चाहती। चोरी की यह पुरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि इस घटना को दो युवक मोबाइल की वैटरी जला कर अंजाम दे रहे हैं, जिसमें एक युवक ने अपनी चेहरा कपड़े से ढपा हुआ है, दूसरे युवक के चेहरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रति दिन की तरह रात मंदिर को बंद किया गया था और सुबह जब मंदिर खोलने आया तोसभी ताले टूटे हुए थे और मंदिर में रखे चांदी का सभी सामान गायब था। फोरेंसिक टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने सिटी हलचल से बात करते हुए कहा कि हमारी टीम ने पूरी तरह जांच कर लिए है और यहां यहां चोरों की उंगलियों के निशान थे, सभी को अपनी जांच के दायरे में ले लिया गया है, बड़ी जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। डीएसपी नंगल सतीश शर्मा ने चोरी होने की पुष्ठि करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों में एक चोर का चेहरा साफ देखा गया है, जिसके आधार पर एक दो दिनों में ही चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App