टिक्करी सधवाणी स्कूल आलराउंड बेस्ट

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलों का समापन, मुख्यातिथि ने मेधावियों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
निजी संवाददाता — भांबला
बलद्वाड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य उषा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्करी सधवाणी में अंडर-19 लडक़ों के टूर्नामेंंट का विधिवत समापन किया। जिला परिषद सदस्य उषा ने सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई और बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों ने मार्चपासट करके और जिला परिषद सदस्य का स्थानीय पाठशाला के अध्यापकों व खिलाडिय़ों ने स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या बंदना चड्ढा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विदित रहे इस प्रतियोगिता में 250 बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अंडर-19 लडक़ों के टूर्नामेंंट में खो-खो का खिताब चौक स्कूल ने जीता और उपविजेता धनेड़ रहा।

कबड्डी का मैच में खनोट ने टिक्करी सधवाणी को हराकर खिताब पर कब्जा किया । चेस में सनराइज पब्लिक स्कूल ने टिक्करी सध्वाणी, बैडमिंटन में भांबला ने कोट हटली और बेस्ट आलराउंड का खिताब टिक्करी सध्वाणी ने जीता। जिला पार्षद उषा देवी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए संस्कृतिक कार्यक्रम के अपनी तरफ से 21000, बलद्वाड़ा जोन के समस्त स्कूली खिलाडिय़ों को वर्दी के लिए 40000 रुपए, डेढ़ लाख रुपए टिक्करी सध्वाणी स्कूल को शौचालय निर्माण हेतु अपनी ओर से दिए। इस मौके पर ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के प्रधान रवि राणा, भांबला की प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान रमेश ठाकुर, बीडीसी सदस्य मीना कुमारी, वार्ड मेंबर नरेण सिंह, पुष्पा देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App