आज नगर परिषद को मिलेगा नया अध्यक्ष

चुनाव प्रक्रिया के जरिए होगा चयन, दो महीने से खाली चल रहा पद

स्टाफ रिपोर्टर-सुजानपुर
नगर परिषद सुजानपुर को शनिवार को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के तहत नए अध्यक्ष का चयन होगा। उसके बाद करीब दो माह से रिक्त चल रहा नगर परिषद अध्यक्ष का पद भर जाएगा। सुजानपुर प्रशासन की देखरेख में अध्यक्ष पद चुनाव की तमाम प्रक्रिया पूरी होगी। नगर परिषद सुजानपुर के मीटिंग हाल में चुनाव संबंधी तमाम कार्रवाई करने के लिए तैयारियां मुकम्मल करवाई जा चुकी है। शनिवार 25 जून को प्रात: 11 बजे चुनाव प्रक्रिया होगी। नगर परिषद सुजानपुर के अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया तहसीलदार सुजानपुर रवि कुमार शर्मा जो वर्तमान में उपमंडल अधिकारी सुजानपुर का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं, उनकी देखरेख में चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया करवाई जाएगी।

नगर परिषद सुजानपुर में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर इससे पहले 22 जून का दिन निर्धारित था, लेकिन उस दिन भाजपा समर्थित पांच पार्षदों को छोडक़र कांग्रेस समर्थित चार पार्षदों में से कोई भी पार्षद चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इसके चलते एक तिहाई कोरम पूरा न होने के चलते चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर के 25 जून का दिन निर्धारित किया गया। अब शनिवार 25 जून को चुनाव 100 फीसदी संपन्न होगा। चुनाव प्रक्रिया करवाने के लिए प्रशासन की ओर से मोहर लगाने के साथ-साथ चिह्न लगाकर मतदान करवाने सबंधी दोनों विकल्प तैयार रखे हैं।