सीएम नयनादेवी को कल देंगे 110 करोड़ के गिफ्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जगह-जगह करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास, घंडालवीं में डिग्री कालेज का भी करेंगे शुभारंभ

निजी संवाद्दाता- घुमारवीं
इसी शैक्षणिक सत्र से घंडालवीं डिग्री कालेज की कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। सात कक्षाओं को शुरू करने के लिए तैयारी चल रही है। कालेज फैकल्टी के 18 पद सृजित किए गए हैं। मिडल स्कूल में अस्थायी तौर पर डिग्री कालेज शुरू होगा। इस कालेज का शुभारंभ 27 जून सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी उपस्थिति होंगे। राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं घुमारवीं हलके के विधायक राजेंद्र गर्ग ने शुक्रवार को शाम घुमारवीं में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घुमारवीं हलके के दौरे के तहत 110 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे को सफल बनाने के लिए मंडल भाजपा की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि घंडालवीं में कालेज का शुभारंभ करने के बाद वहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और जनता को कई सौगातें भी देंगे। इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर भी जनता को संबोधित करेंगे।

इन परियोजनाओं के होंगे उद्घाटन-शिलान्यास
गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री 110 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उदघाटन शिलान्यास करेंगे। इसके तहत लंझता, देहरा पेयजल स्कीम, घुमारवीं शहर के बीचोंबीच एनएच की क्रॉसिंग के लिए बनाए गए ओवरहैड ब्रिज, हटवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन, बम्म के पास दु्रग खड्ड पर निर्मित पुल, कन्या स्कूल घुमारवीं के भवन सहित मोरसिंघी सडक़ की अपग्रेडेशन, घुमारवीं रोपा सडक़ की अपग्रेडेशन और दधोल जरोड़ा सडक़ इत्यादि के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।