राज्यपाल पुरोहित को सौंपी मशाल, चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में कार्यक्रम, पटियाला अमृतसर को रवाना

By: Jun 24th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 23 जून (ब्यूरो)

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने रविवार को रॉक गार्डन में शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र की मशाल रिले ग्रैंड मास्टर दीप सेनगुप्ता से प्राप्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2022 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शतरंज ओलंपियाड के मशाल रिले का शुभारंभ किया था। इस मशाल को चेन्नई के पास महाबलीपुरम में पहुंचने से पहले 40 दिनों की अवधि में 75 शहरों में ले जाया जाएगा। चंडीगढ़ से मशाल पटियाला अमृतसर के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मशाल रिले की नई परंपरा की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त 22 तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत राज्यपाल ने मशाल रिले ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को सौंपी और आगे रवाना किया। इससे पहले समारोह में चंडीगढ़ चैस एसोसिएशन के प्रोफेसर अनिल रैना ने राज्यपाल का स्वागत किया व शतरंज ओलंपियाड की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप, भाजपा नेता संजय टंडन, एसएसपी कुलदीप चहल भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App