रिजॉर्ट में पर्यटन विभाग की दबिश

जमटा में टीम ने जांची व्यवस्थाएं, अव्यवस्थाओं पर थमाया नोटिस

सूरत पुंडीर-नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से चंद किलोमीटर दूर जमटा स्थित एक नामी रिजॉर्ट में पर्यटन विभाग की टीम ने दबिश दी है। टीम ने रिजॉर्ट में विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं के चलते रिजॉर्ट को चालान थमाया है। इसके अलावा स्थिति को स्पष्ट करने के लिए प्रबंधन को समन भी जारी किए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग की टीम में सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा के अलावा होटल निरीक्षक नंदा शामिल थी। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि समन के जरिए रिजॉर्ट प्रबंधन को स्थिति स्पष्ट करने का मौका दिया जाएगा।

इसके बाद ही चालान के कंपाउंड होने वाले जुर्माने की राशि तय होगी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रिजॉर्ट प्रबंधन से ये भी सवाल किया कि स्विमिंग पूल की दरें किस स्तर पर अप्ररूव करवाई गई हैं। गौर हो कि हाल ही में रिजॉर्ट में बच्चों के स्विमिंग पूल के इस्तेमाल करने की एवज में अधिक राशि वसूलने के मामले भी सामने आए थे। जानकारी यह भी मिली है कि टीम को रिजॉर्ट में कई खामियां मिलीं। पर्यटन सीजन के चलते टीम ने रिजॉर्ट के रूम, रेस्टोरेंट व अन्य सुविधाओं की दरों को भी बारीकी से खंगालने का प्रयास किया। गौर हो कि सिरमौर जिला में वर्तमान में 95 होमस्टे जबकि 134 गेस्ट हाउस होटल पर्यटकों को सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा जिला भर में करीब 70 रेस्टोरेंट भी ग्राहकों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध है। उधर, पर्यटन विभाग के सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि रिजॉर्ट का निरीक्षण किया गया है। होटल प्रबंधन को समन जारी किए जा रहे हैं। प्रबंधन का पक्ष मिलने के बाद जुर्माना राशि को तय करने का नियम है।…(एचडीएम)