अवैध पिस्टल के साथ धरा ट्रक ड्राइवर

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत पुलिस ने एक ट्रक चालक को अवैध पिस्टल सहित धर दबोचा, पुलिस ने आरोपी के हवाले से मैगजीन भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान अविनाश कुमार निवासी कुखर तहसील नुरपूर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम प्रभारी मोहर सिंह चौहान की अगवाई में गठित टीम को सूचना मिली कि चौंकीवाला में एक व्यक्ति पिस्टल लेकर घूम रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान एक पिस्टल बरामद हुई। जब व्यक्ति से लाइसेंस मांगा तो मौके पर नहीं दिखा पाया। पुलिस ने 32 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लेकर अवैध पिस्टल को कब्जे में लिया। डीएसपी डा साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान चौंकीवाला लिंक रोड पर अविनाश सिंह निवासी जिला कांगडा को एक अदद पिस्टल/देसी कट्टा , मैगजीन सहित धर दबोचा है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है ।

बाइक की टक्कर से प्रवासी महिला की मौत
बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक महिला को टक्कर मार दी । टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुर्पूद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में तेतर कुमार निवासी जिला दरभंगा बिहार ने कहा कि वह हरीपुर संड़ोली में अपनी मां और बहन के साथ रहता है। इसकी माता सुमित्रा कबाड़ इक_ा करने का काम करती है। शनिवार सुबह करीब पांच बजे इसकी माता झुग्गी से उठकर कबाड़ इक_ा करने बद्दी गई थी । इसी बीच उसे सूचना मिली की इसकी माता सडक़ हादसे में घायल हो गई है और उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी बद्दी लाया गया है। इसी बीच जब वह अस्पताल पहुंचे तो चिक्तिसकों ने सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बद्दी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App