दो दिन में उखड़ी टायरिंग, लोगों ने रोक दिया काम

By: Jun 16th, 2022 12:16 am

न्यूल में सडक़ पर चल रहा था टायरिंग का काम, लोक निर्माण विभाग से कार्य की गुणवत्ता जांचने की मांग

शालिनी रॉय भारद्वाज-कुल्लू
जिला कुल्लू में इन दिनों जहां मौसम का मिजाज बढ़ा हुआ है। तो वहीं लोक निर्माण विभाग भी इस मिजाज का खूब फायदा ले रहा है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा इन दिनों जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों को सुधारने का काम किया जा रहा है। ताकि लोगों को बेहतर सडक़ की सुविधा मिल सके। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले न्यूल में भी सडक़ पर टायरिंग का कार्य किया जा रहा है। लेकिन गुणवत्ता सही न होने के चलते दो दिनों के भीतर ही अब यह टायरिंग उखडऩे शुरू हो गई है।

मंगलवार को भी न्यूल में जब सडक़ पर टायरिंग का कार्य हो रहा था तो उसी दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि जो टायरिंग दो दिन पहले की गई थी । वह अब उखडऩा शुरू हो गई है। जिस पर ग्रामीणों ने रोष भी व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस बारे काम कर रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ की और सही जवाब न मिलने पर उन्होंने मिलकर सडक़ की टायरिंग का कार्य रोक दिया है। वहीं ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से भी आग्रह किया है कि वे मौके पर आकर इस कार्य की गुणवत्ता को जांचे। उसके बाद ही ग्रामीण यहां पर टायरिंग का कार्य शुरू होने देंगे। स्थानीय निवासी मान चंद, राकेश, नारायण, दीपू, दुनी चंद, रूप दास, पीतांबर, पुरखू राम का कहना है कि यहां पर बजौरा के साथ लगते रोपा से न्यूल गांव तक सडक़ पर टायरिंग का कार्य चला हुआ है। सडक़ की टायरिंग का कार्य होने से यहां ग्रामीण भी काफी खुश थे लेकिन गुणवत्ता सही न होने के चलते अब ग्रामीणों में खासा रोष नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी ग्रामीणों ने मौके पर जाकर टायरिंग का कार्य रोक दिया है। ग्रामीणों ने यह भी रोष व्यक्त किया है कि जब तक लोक निर्माण विभाग मौके पर आकर गुणवत्ता की जांच नहीं करता है, तब तक यह कार्य दोबारा शुरू नहीं होने दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App