देहरा, बाड़ी,राजगढ़ में पानी का संकट

एक्सईएन देहरा ने दिया भरोसा जल्द होगी नियमित सप्लाई, बावडिय़ों का पानी पीने को मजबूर लोग

कार्यालय संवाददाता – देहरा गोपीपुर
देहरा मंडल के तहत पीने के पानी की समस्या हरगांव के साथ-साथ नगर परिषद देहरा में भी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है। अधिकतर नलों से पीने का पानी पिछले बीस दिनों से गायब है या फिर कभी कभार, जिससे लोगों की बावडिय़ों व कुओं के पास सुबह से ही पानी के लिए लाइने लगनी शुरू हो जाती हैं। देहरा में हालात तो ऐसे कुओ बाबडिय़ों का पानी इतना कम रह गया है कि कई लोग खली बरतन लिए ही लौट जाते है । देहरा के सात वार्डो में पीने के पानी की सप्लाई भी इसी तरह कभी कभार पर पहुंच गई है। लोग घरों से बरतन लेकर कभी इस बाबड़ी तो कभी दूसरी बावड़ी से पानी ले कर काम चला रहे है। बता दें कि देहरा में ही 2160 के लगभग पानी के कनेक्शन विभाग ने लगा रखे है, लेकिन बढ़ती गर्मी के कारण जल स्रोत सूखने कारण पीने के पानी के लिए भी लोग तरस रहे है और सरकार द्वारा किए गए दावों की पोल खोल रहे है हालात यह है कि कुछ दानवीर लोग भी अक्सर के टैंकों से लोगो को पीने के पानी की आपूर्ति करवा रहे है। बस स्टैंड से हरिपुर मार्ग पर भी पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है।

देहरा की महिलाओं सुमन कुमारी, सिमरन, प्रेम लता ने बताया कि उन्होंने एक हजार रुपए में पानी का टैंकर खरीद कर अपनी आपूर्ति की, लेकिन रोजाना टैंकर खरीदना उनके लिए नामुमकिन है उधर, देहरा आईपीएच विभाग के एक्सएईन तिलक राज पाठक ने बताया कि किन्ही कारणों से कर जल स्रोतों के सूखने से सभी जगह पानी की समस्या आई। अब हम ने तुरंत देहरा, बाड़ी, राजगढ़ तथा अन्य क्षेत्रों में एक दिन छोड़ कर पानी की सप्लाई करने व्यवस्था को अमली जामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि देहरा के दो हजार से अधिक पानी कनेक्शनों के उपभोक्ताओं को जल्द ही नई पानी की स्कीम से भी जोड़ा जाएगा, ताकि ऐसी समस्या फिर न आए। उन्होंने उन लोगों को भी चेताया, जिन्होंने घरो में टुल्लू पंप लगा रखे है और नए भवन को बनाने में पानी बरत रहे हैं। ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर तुरंत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।