तलाड़ा के खेतों तक जल्द पहुंचेगा पानी

By: Jun 26th, 2022 12:56 am

विधायक सुरेंद्र शौरी ने फवियारी-सरला-कांढा सडक़ का किया भूमि पूजन
निजी संवाददाता-सैंज
बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्राम पंचायत तलाड़ा में 1.18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली फवियारी-सरला-कांढा सडक़ का भूमिपूजन कर पाचवीं सडक़ की सौगात दी। विधायक सुरेंद्र शौरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तलाड़ा पंचायत में अपने कार्यकाल में ही चार अन्य सडक़ों का भूमिपूजन भी किया है। जिसमें एक सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और अन्य सडक़ों का कार्य भी युद्धस्तर पर चला हुआ है जो शीघ्र ही जनता को समर्पित की जाएगी। विधायक शौरी ने कहा कि सपांगनी से पालीपरत के लिए उठाऊ सिंचाई योजना की लगभग 6.50 करोड़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है। जिसका भूमिपूजन भी शीघ्र ही किया जाएगा । इस योजना से तलाड़ा पंचायत में सिंचाई की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।

शौरी ने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय सारी को स्तरोन्नत करके वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है। जिससे स्थानीय बच्चों को अपनी शिक्षा हेतु कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी पंचायत में कई अन्य विकास कार्यों सहित गरीब लोगों को सहायता राशि की राहत भी प्रदान की गई हैं। प्रधान मोहर सिंह सहित तलाड़ा पंचायत के लोगों ने विधायक के विकासात्मक कार्यों की खूब प्रशंसा की और उनका उन विकास कार्यों की सौगात के लिए आभार भी जताया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडलाध्यक्ष बलदेव महंत, पंचायत समिति सदस्या कमलेश शमा, पंचायत प्रधान मोहर सिंह, मंगलौर पंचायत के पूर्व प्रधान कृष्ण ठाकुर, ग्राम पंचायत भलाण प्रधान पूर्ण चंद, निहाल ठाकुर, ग्राम केंद्र अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, बूथ अध्यक्ष जगदीश धामी, उप प्रधान सुभाष ठाकुर सहित भाजपा त्रिदेव व सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App