अग्रिपथ से रिटायर को देंगे नौकरी

By: Jun 22nd, 2022 12:02 am

हरियाणा में योग दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में सीएम का ऐलान

चंडीगढ़, 21 जून (ब्यूरो)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में मंगलवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा गु्रप ‘सी में भी भर्ती हो सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग किया और निरोग रहने का संदेश दिया। उन्होंने घोषणा की कि ‘अग्निपथ योजना के तहत चार वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी। इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में मानवता के लिए योग की थीम के साथ मनाए जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए! हम सभी मिलकर इसे सफल बनाएं तथा योग द्वारा मन, आत्मा व शरीर को सकारात्मक व स्वस्थ दिनचर्या की दिशा में अग्रसर करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App