जमीनी पट्टे पर जल्द मिले काम

फाटी रोट-दो के ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांगी अनुमति

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला कुल्लू के फाटी रोट-2 में एक जमीनी पट्टे की स्वीकृति को लेकर बीते दिन स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया। वहीं उन्होंने प्रशासन से भी मांग रखी थी कि इस पट्टे की लीज को रद्द किया जाए। अब इस लीज के मालिक ने भी जिला प्रशासन से मांग रखी है कि उन्हें इस पट्टे पर काम करने की अनुमति दी जाए और जो भी लोग विरोध कर रहे हैं, वह एक साजिश के तहत काम कर रहे हैं ताकि उनका कारोबार प्रभावित हो सके। पट्टे की लीज के मालिक राजेश राव व अन्य लोगों ने भी सोमवार को डीसी कार्यालय ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की और उन्हें इस पूरे मामले की भी जानकारी दी।

पट्टे के मालिक राजेश राव ने बताया कि इस पट्टे से संबंधित उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद है और जो भी कानूनी प्रक्रिया है वह भी पूरी की गई है। लेकिन कुछ लोग बेकार में ही इसका विरोध कर रहे हैं। जमीन लीज धारक राजेश राव का कहना है कि उन्हें पट्टे के बारे में कोई जानकारी नहीं है कंपनी के अभिमन्यु राव का कहना है कि उनके कारोबार से 200 परिवार जुड़े हुए हैं। उन्हें काम करने से रोका जा रहा है।