माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग में योग

बीएससी नर्सिंग और जीएनएम की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने योग क्रियाएं कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
हिमाचल प्रदेश के जाने माने शिक्षण संस्थानों में शुमार जिला सिरमौर के नाहन स्थित माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों को योगा फॉर ह्मयूमैनिटी शीर्षक के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग व जीएनएम की द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग नाहन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रदेश के कांगड़ा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकाश डाला।

छात्राओं द्वारा माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग में विभिन्न प्रकार के अलग-अलग योगासन व प्राणायाम किए गए। साथ ही योग से होने वाले लाभ के बारे में भी छात्राओं को अवगत करवाया। इसके अलावा बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्राएं जो कि टांडा मेडिकल कालेज के दौरे पर हैं ने टांडा मेडिकल कालेज में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके अलावा बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष व पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा योग दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से लोगों को योग, आसन, प्राणायाम से होने वाले विभिन्न लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम की जमकर सराहना की गई। माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल जैन, सचिव सचिन जैन व कालेज की प्रधानाचार्य रिजी घीवरगिज ने बताया कि माता पदमावती कालेज ऑफ नर्सिंग की कुछ छात्राओं द्वारा जहां नाहन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तो वहीं बीएससी नर्सिंग की तृतीय वर्ष की छात्राएं जो कि टांडा मेडिकल कालेज के शैक्षणिक भ्रमण पर हैं उन्होंने टांडा मेडिकल कालेज में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।