पिहोवा अनाज मंडी में मानवता के लिए योग

By: Jun 22nd, 2022 12:02 am

पिहोवा, 21 जून (मुकेश डोलिया)

एसडीएम सोनू राम ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अनाज मंडी पिहोवा के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया। उन्होंने तहे दिल से योग दिवस पर आए हर व्यक्ति का अभिवादन किया और योग के प्रति जागरूक किया। इस बार योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग रखी गई है। इस वर्ष योग दिवस की थीम दुनिया पर कोरोना के असर को देखते हुए रखी गई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 में भारतीय योग संस्थान की पूनम गर्ग और पतंजलि योगपीठ से विशेषज्ञ विपिन गाबा द्वारा
योग व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।

इस मौके पर तहसीलदार प्रियंका, बीडीपीओ विकास कुमार, बीईओ वीरेंद्र गर्ग, सुपरिंटेंडेंट संदीप राणा, रीडर राजेंद्र , आयुष विभाग डा. शुभम एमओ, डा. विकास कुमार, डा. श्रीराम, डा. राजीव, ओम प्रकाश, विजय पटवारी, सुखदेव सैनी, बलराम, गूंज वेलफेयर क्लब के रजत पंचाल व छात्रों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App