भारतीय फुटबाल टीम के असिस्टेंट कोच बर्खास्त, एक खिलाड़ी ने विदेशी कोच पर गलत हरकत के लगाए थे आरोप

By: Jul 4th, 2022 12:06 am

यूरोप दौरे पर टीम की एक खिलाड़ी ने विदेशी कोच पर गलत हरकत के लगाए थे आरोप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

नॉर्वे में अंडर-17 महिला वल्र्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्तर कर दिया गया है। एम्ब्रोस पर कुछ दिन पहले एक महिला खिलाड़ी ने गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारतीय फुटबाल फेडरेशन ने तुरंत भारत वापस देने के निर्देश दिए थे। साथ ही जांच के आदेश दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठिन कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के मुख्य सदस्य डा. एसवाई कुरैशी ने कोच को बर्खास्त करने के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। कुरैशी ने अपने पोस्ट में कहा, अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन शोषण के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। नियमों के मुताबिक उन पर आगे की करवाई की जाएगी। इस साल 11 से 30 अक्तूबर से भारत में खेले जाने वाले वल्र्ड कप से पहले भारतीय अंडर-17 महिला टीम स्वीडिश मुख्य कोच थॉमस डेनरबी की देखरेख में यूरोप का दौरा कर रही है। नॉर्डिक ओपन टूर्नामेंट का आयोजन पहली से सात जुलाई तक होगा, जिसमें भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है।

पिछले महीने साइकिलिस्ट ने भी लगाए थे कोच पर आरोप
पिछले महीने स्लोवेनिया में कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी के लिए भारतीय महिला टीम की एक साइकिलिस्ट ने भी चीफ कोच आरके शर्मा पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। उसके बाद साई ने तुरंत एक्शन लेते हुए कोच को कैंप से वापस बुला लिया। इसके अलावा वल्र्ड कप में मेडल जीतने वाली महिला जिम्नास्ट ने भी एक कोच पर मेडिकल के दौरान बिना इजाजत के वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे। इन सभी मामलों की अभी जांच चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App