मेरे बाद द्रविड़ ही कोच पद के लिए बेहतर शख्स थे, एजबेस्टन टेस्ट के दौरान खुद, राहुल की तारीफ में बोले शास्त्री

By: Jul 4th, 2022 12:06 am

एजबेस्टन टेस्ट के दौरान खुद, राहुल की तारीफ में बोले पूर्व कोच रवि शास्त्री

एजेंसियां— बर्मिंघम

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के साथ एक सफल कार्यकाल का आनंद लिया, क्योंकि उनके कार्यकाल में भारत ने आस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की और टीम इंडिया इंग्लैंड में भी सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि, एक आईसीसी टूर्नामेंट में टीम खिताब जीतने में विफल रही। ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल के बारे में विस्तार से बात की और बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ सीनियर टीम को कोच करने के लिए सही व्यक्ति हैं। रवि शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत खुशी देने वाला काम था, यह एक थैंकलेस काम था, क्योंकि आपको अपने जीवन के हर रोज 1.4 अरब लोगों द्वारा आंका जाता है। इससे कोई छिपा नहीं है, पीछे छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

आपका प्रदर्शन दिन-ब-दिन मायने रखता है। आपको जीतना है। उम्मीदें बड़ी हैं, लेकिन खिलाडिय़ों ने भी अच्छी प्रतिक्रिया दी। जब मैं अपने कार्यकाल को देखता हूं और उन सात साल में जब मैं वहां था, मुझे गर्व है कि मेरे पास एक टीम थी, जिसने उसी तरह से प्रतिक्रिया दी थी, जैसा वह चाहते थे। जब मैंने पदभार संभाला था, तो वे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल रहे थे जैसा कि रैंकिंग देख सकते हो, लेकिन अंत में, वे खेल के सभी प्रारूपों में शीर्ष पर थे। उन्होंने आगे कहा, टीम ने मेरे उस कार्यकाल में विश्व कप नहीं जीता, लेकिन अन्यथा दुनिया भर में विभिन्न देशों में रेड-बॉल क्रिकेट और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अद्भुत प्रदर्शन हुए। आस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीतने से बढ़कर कुछ नहीं है। पिछले साल इंग्लैंड में सीरीज में 2-1 से आगे हैं। टीम को रेड बॉल क्रिकेट खेलने पर गर्व था, इसके लिए विराट की तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने सामने से नेतृत्व किया, वह उसी अंदाज में खेलना चाहते थे, तेज गेंदबाजों ने जवाब दिया। राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, मेरे बाद राहुल से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है, मुझे गलती से वह काम मिल गया जो मैंने राहुल को बताया। वह अंडर-19 टीम के कोच रहे हैं। उन्होंने इस भारतीय टीम को संभाला है और मुझे लगता है कि वह इसका आनंद लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App