द्रविड़ में दिखा गांगुली कोहली जैसा एग्रेशन, ऋषभ पंत ने शतक जमाया, तो उछल पड़े कोच

By: Jul 3rd, 2022 12:07 am

भारत ने 98 रन पर गंवा दिए थे पांच विकेट; 

एजेंसियां— बर्मिंघम
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का अलग अवतार देखने को मिला। आमतौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ ज्यादा ही खुश नजर आए। वह पंत के शतक के बाद खुशी से उछल पड़े और उत्साह से चिल्लाने लगे। उनका चिल्लाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। द्रविड़ का यह रूप कम ही देखने को मिलता है। ऐसा एग्रेशन पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और विराट कोहली में देखने को मिलता है।

इस वीडियो में द्रविड़ के पीछे विराट कोहली भी दिख रहे हैं। लेकिन, कोहली एग्रेशन के मामले में भी फीके रहे। बर्मिंघम में ऋषभ पंत ने पांचवां टेस्ट शतक जमाया। पहले दिन भारत ने सात विकेट पर 338 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महज 89 गेंद में शतक जड़कर भारत की दमदार वापसी कराई है। पंत मैच में 146 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 111 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और 4 छक्के भी लगाए। ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के आंकड़े को भी पार कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App