सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द, 21 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम, मार्किंग सिस्टम की वजह से हुई देरी

By: Jul 4th, 2022 12:04 am

21 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम, मार्किंग सिस्टम की वजह से हुई देरी

देशभर के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 10वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है, जिसे सोमवार को जारी किया जा सकता है। जबकि 12वीं का रिजल्ट 14 जुलाई तक जारी किया जाएगा। बता दें कि इस साल देशभर में 35 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई एग्जाम दिए थे। इनमें 12वीं बोर्ड में 14 लाख, जबकि 10वीं बोर्ड में 21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, इस बार स्कूलों ने इंटरनल एसेस्मेंट के माक्र्स समय पर अपलोड नहीं किए थे। जबकि कुछ स्कूलों के माक्र्स में गड़बड़ी की शिकायतें भी सामने आई थीं।

इसके बाद सीबीएसई की और से सभी शिकायतों की जांच की गई। यही कारण है कि इस बार सीबीएसई का रिजल्ट निर्धारित वक्त पर जारी नहीं हो पाया। पर अगले एक सप्ताह में दोनों रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल, इस बार सीबीएसई ने दोनों टर्म का रिजल्ट 50:50 मार्किंग स्कीम के आधार पर बनाने का फैसला लिया था। इस दौरान देशभर में सीबीएसई बोर्ड के फस्र्ट टर्म एग्जाम होम सेंटर पर हुए थे। इसमें शिकायत आई थी कि परीक्षा के दौरान कई स्कूलों ने स्टूडेंट्स के नंबर में छेडछाड़ की है। ऐसे में बोर्ड ने होम सेंटर पर आयोजित हुए रिजल्ट का रेशो घटाकर 30:70 कर दिया। यही वजह है कि हर बार निर्धारित वक्त पर आने वाला सीबीएसई का रिजल्ट इस बार देरी से आ रहा है। रिजल्ट चैक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें। होम पेज की सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी। अपनी क्लास का सिलेक्शन करें और लॉग इन डिटेल्स डालकर सबमिट कर रिजल्ट देखें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App