डीसी का नोटिस जारी होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे कर्मचारी

स्टाफ रिपोर्टर- अंब
चेयर पर बैठने वाले दरी बिछा कर अपनी हक की लड़ाई के लिए भूमि पर बैठ गए है। उक्त घटनाक्रम के चलते पिछले पांच दिनों से गांव वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि ब्लॉक समिति अंब के प्रांगण में सभी पंचायतों के सचिव, तकनीकी, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। हालांकि डीसी ऊना ने उक्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौट जाने का नोटिस जारी किया है। लेकिन कर्मचारी नोटिस की परवाह छोड़ टस से मस नहीं हो रहे हैं। जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ विकास खंड अंब के अध्यक्ष हुसन लाल ने कहा कि वह पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से बात कर रहे थे।

लेकिन कोई अमल न होने पर विवश होकर हमें कामकाज छोड़ यहां हड़ताल पर बैठना पड़ा है। उन्होंने बताया कि हम सभी उक्त कर्मचारी पंचायती राज विभाग का कार्य कर विकास कार्यो को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन हैरानगी का विषय है कि सरकार हमें अपना कर्मचारी न मान कर जिला परिषद कैडर कर्मचारी बनाए हुए है। वहीं, उन्होंने कहा कि नोटिस भिजवा कर सरकार उन्हें डराने का जो प्रयत्न कर रही है, उससे कर्मचारी डरने वाले नहीं है। बता दें कि अंब ब्लॉक के सभी कर्मचारी एकजुटता से ब्लॉक परिसर में डटे हुए है। उन्हें इस दौरान कांग्रेस के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। वहीं, उक्त कर्मचारी भी सरकार के आगे अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अड़े हुए है।