औरंगजेब की वजह से बढ़ी महंगाई; ओवैसी का तंज; कहा, बेरोजगारी के लिए शाहजहां जिम्मेदार

By: Jul 6th, 2022 12:06 am

असदुद्दीन ओवैसी का तंज; कहा, बेरोजगारी के लिए शाहजहां जिम्मेदार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी का कारण मुस्लिम हैं। अगर शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होता, तो आज पेट्रोल की कीमत 40 प्रति लीटर होता। पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उन्हें एक आंख में मुगल दिखता है और दूसरी आंख में पाकिस्तान। एआईएमआई प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सत्तारूढ़ दल भाजपा आज देश की सभी समस्याओं के लिए मुगलों और मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराती है।

एक जनसभा में कहा कि देश में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई बढ़ रही है, डीजल 102 प्रति लीटर बिक रहा है, वास्तव में औरंगजेब इस सब के लिए जिम्मेदार है न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।बेरोजगारी के लिए सम्राट अकबर जिम्मेदार है। पेट्रोल इतना महंगा इसलिए बिक रहा है, क्योंकि शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था। ओवैसी आगे कहते हैं कि अगर शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होता, तो आज पेट्रोल 40 रुपए में बिकता। प्रधानमंत्री जी, मैं स्वीकार करता हूं कि उसने (शाहजहां ने) ताजमहल और लाल किला बनवाकर गलती की थी। उसे उस पैसे को बचाकर आपके लिए बचाकर रखना था, क्योंकि उसे मालूम नहीं था कि 2014 में मोदी जी आने वाले हैं। देश के हर मुद्दे पर वे कहते हैं कि मुसलमान जिम्मेदार हैं, मुगल जिम्मेदार हैं।

एक आंख में मुगल और दूसरी आंख में पाकिस्तान

उन्होंने कहा कि क्या केवल मुगलों ने भारत पर शासन किया? अशोक ने नहीं? चंद्रगुप्त मौर्य ने नहीं? लेकिन भाजपा केवल मुगलों को देख सकती है। वे एक आंख में मुगल देखते हैं, दूसरी में पाकिस्तान।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App