केरल के छात्रों ने कथक कली के बाद डाली नाटी

पांच दिवसीय दौरे के समापन पर यूआईटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन, जमकर झूमे छात्र
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
केरल से पांच दिवसीय दौरे पर आए विद्यार्थियों ने शिमला के अपने दौरे के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और कथक कली, मोहिनी अट्टम के अलावा नाटी भी डाली। केरल के 53 छात्रों ने शुक्रवार तक पांच दिवसीय छात्र विनिमय कार्यक्रम के लिए शिमला का दौरा किया। एचपी यूनिवर्सिटी का यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) मेजबान संस्थान रहा। इन पांच दिनों के दौरान इन छात्रों की टीम ने एचपीयू परिसर में रुके और आसपास के कई पर्यटन स्थलों जैसे इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज, तारा देवी, नालदेहरा, क्रैग्नैनो, कुफरी और प्रसिद्ध मॉलरोड शिमला का भ्रमण किया। उन्हें भाषा, संस्कृति, शिक्षा प्रणाली, स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प व ऊनी वस्त्र आदि से परिचित कराया गया। यूआईटी ने प्रतिदिन छात्रों के लिए स्व-मूल्यांकन और चर्चा सत्र आयोजित किया और सांस्कृतिक विविधता को समझने, अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया।

पांच दिवसीय छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन समारोह विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। प्रो. नैनजीत सिंह नेगी, डीन छात्र कल्याण एचपीयू और प्रो. खेम चंद, डीन सीडीसी एचपीयू समापन समारोह के लिए क्रमश: मुख्यातिथि और सम्मानित अतिथि रहे। समापन समारोह के एक भाग के रूप में यूआईटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आईटीआई शिमला के छात्र, केरल के छात्र और एचपीयू के छात्र शामिल रहे। केरल के छात्रों की टीम ने कार्यक्रम के अतिथि को पेंटिंग भेंट की और उनके विभिन्न पारंपरिक नृत्य रूपों और संगीत का प्रदर्शन भी किया। कार्यकगम के पूरा होने के बाद, यूआईटी ने केरल छात्र टीम के लिए एक विशेष दोपहर के भोजन की मेजबानी की। कार्यक्रम का समापन डा. श्याम चंद, एसोसिएट प्रोफेसर, यूआईटी द्वारा सभी सदस्यों और यूआईटी के निदेशक, प्रो.पीएल शर्मा के धन्यवाद के साथ हुआ।