अरला और बलोटा में खुलेंगी पीएचसी

मंत्रिमंडल की बैठक में सुलाह विधानसभा क्षेत्र को आधा दर्जन से ज्यादा मिलेगी सौंगातें

अमन सूद-धीरा
गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में सुलाह विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्रिमंडल द्वारा की गई आधा दर्जन से अधिक बौछारों से क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है और लोगों को मंत्रिमंडल के इस निर्णय से अनेक मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। मंत्रिमंडल की बैठक में राजकीय महाविद्यालय थुरल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करवाने की स्वीकृति प्रदान करवाई गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी धीरा एवं थुरल को स्थायी कर दिया गया है और इसके अतिरिक्त विभिन्न पदों का सृजन भी स्वीकत किया गया है। थुरल तहसील के अंतर्गत कोना में मंत्रिमंडल की बैठक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा क्षेत्र में दो नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलन को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत अरला तथा बलोटा में दो नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाली अचरू दा प्रोह, चंबी चिडऩ सडक़ का नाम अब मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार स्वर्गीय सूबेदार गैंडा राम सडक़ होगा। क्षेत्र को मिलने वाली इतनी सारी सौगतों पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है। पंचायत समिति उपाध्यक्ष राजेश मेहता, पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष मदन ठाकुर, पंचायत प्रधान विकास धीमान, पंचायत प्रधान कविता धरवाल, जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आलमदीन, सुलाह भाजपाअल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुलाम अली, सुलाह मंडल भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, सुलाह भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनदीप अवस्थी, सुलाह भाजपा महामंत्री विपिन जम्वाल सहित अनेक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्रिमंडल के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का आभार व्यक्त किया है। पंचायत समिति उपाध्यक्ष राजेश मेहता एवं पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया कि मंत्री मंडल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए सौगातें प्रदान करने को विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का शीघ्र ही धीरा में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। एचडीएम