कवियों ने किया बहुभाषी कविता का पाठ

By: Jul 2nd, 2022 12:45 am

ऊना में संस्कृति विभाग ने करवाई मासिक साहित्यिक संगोष्ठी

सिटी रिपोर्टर-ऊना
भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा मासिक साहित्यिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छात्र ऊना के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने की। जबकि मंच संचालन में ओम प्रकाश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दो सत्रों में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार डा. बालकृष्ण सोनी के व्यक्तित्व से आईटीआई के 200 प्रशिक्षुओं को रू-ब-रू करवाया गया। जबकि संतोष शर्मा द्वारा व्याख्यान माला के अंतर्गत आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में साहित्य की भूमिका नामक विषय पर व्याख्यान दिया गया, वहीं दूसरे सत्र में अनिल कुमार जसवाल, ओम प्रकाश शर्मा, डा. बालकृष्ण सोनी, राजपाल कुटलैहडिय़ा, आरपी शर्मा, प्रकाश चंद महरम, कृष्ण कुमार लद्दाखी, चरणजीत उर्फ चन्नी बिस्मिल, किशोरी लाल बेस, देवराज हीरा, रचना रानी, देशराज मोदगिल आदि कवियों ने बहुभाषी कविता पाठ किया।

इसके अलावा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के प्रशिक्षुओं में मनीषा कुमारी, प्रीत कौर, रिया, अमन वर्मा, आशीष कलसी, सर्वजीत आदि ने भी कविता पाठ किया। इसके अतिरिक्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लगभग 200 प्रशिक्षु उपस्थित रहे। जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति और साहित्य को पढऩे एवं जानने तथा अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान होता है। विभागीय गतिविधियों एवं परियोजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी व परियोजनाओं के बारे में लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के प्रशिक्षकों व प्रधानाचार्य का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App