हेमराज भाषा अध्यापक संघ के अध्यक्ष, नई राज्य कार्यकारिणी तय; जिलों में प्रधान-सचिव तैनात

By: Jul 4th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

राजकीय भाषा अध्यापक संघ की बैठक प्रारंभिक शिक्षक भवन चक्कर में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें हेमराज ठाकुर को अध्यक्ष, अर्जुन सिंह शास्त्री महासचिव, ज्ञान शर्मा कोषाध्यक्ष व मीरा शर्मा को महिला मोर्चा अध्यक्ष चयनित किया गया। वहीं दस जिलों से आए 65 अध्यापकों में से जिला की कार्यकारिणी के लिए अधिकृत किया गया, जिसमें जिला शिमला से कृष्ण कुमार प्रधान, पूर्ण चंद, जिला सिरमौर से सुरेन्द्र शर्मा, कुशाल दत्त, जिला मंडी राकेश कुमार, गोपाल शर्मा, यादवेंद्र, ऊना से शिव कुमार, वंदना गुलेरिया, सोलन से अजय शर्मा, नीलम गर्ग, कुल्लू से गोविंद ठाकुर, तेज राम, बिलासपुर से महेंद्र पाल, विजय कुमार, चंबा से पंकज ठाकुर, राकेश कुमार, कांगड़ा से मुल्क राज शर्मा, वीरता शर्मा, पुरुषोतम दास शस्त्री और किन्नौर से रजनी नेगी, रोशनी नेगी को जिला प्रभारी, अध्यक्ष व सचिवों को नियुक्त किया गया है।

सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मानी जाएगी और संघ का विस्तार करने के लिए अधिकृत किया गया है। संघ की इस बैठक में सरकार और विभाग से मांग की है कि प्रशिक्षित स्नातक पदनाम की अधिसूचना जल्द ज़ारी की जाए। इस बारे में राज्य कार्यकारणी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सरकार से मिलेगा। संघ की राज्य कार्यकारणी ने संकल्प लिया कि सरकार और विभाग के सहयोग से जल्द ही अधिसूचना जारी करने के लिए अपने प्रयासों में तेज़ी लाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App