वर्षों से समस्याएं आज भी जस की तस

बगला में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को डैहर पंचायत ने सौंपा ज्ञापन

निजी संवाददाता- डैहर
निर्माणाधीन कीरतपुर- नेरचौक -नागचला फोरलेन के निर्माण कार्य से डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी में स्थानीय ग्रामीणों की जमीनों, मकानों सहित आम रास्तों सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर डैहर पंचायत प्रधान कुसुम सोनी की अगवाई में उपप्रधान राजेश धीमान सहित शीतला गोसदन अलसू के पदाधिकारियों ने मंडी के बगला स्थित एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी से उनके कार्यालय में भेंट करते हुए ज्ञापन किया गया। ज्ञापन में डैहर पंचायत प्रधान व अन्य उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व गोसदन के सदस्यों ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी को पिछले कई वर्षो से डैहर पंचायत में लोगों की फोरलेन निर्माण से जुड़ी संबंधित विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर प्रशासन से हुई पत्राचार व मौकों सहित अन्य कार्यवाही की प्रतियां भी साथ संगलित करते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन डीसी मंडी सहित एसडीएम सुंदरनगर व विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल द्वारा मामले को लेकर काफी प्रयास किए गए और आश्वासन दिया गया, लेकिन आज दिन तक इस संदर्भ में कोई भी ठोस कार्यवाही और निर्णय धरातल पर नहीं उतर पाया है।

ग्रामीणों की समस्याएं व आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। जल्द से जल्द समस्याओं के हल व मांगों की पूर्ति करते हुए लोगों की राहत प्रदान की जाएं। स प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई वरुण चारी ने सभी समस्याओं मांगों को लेकर नियमानुसार उचित कार्यवाई अमल में लाने का पूरा आश्वासन दिया गया। डैहर पंचायत प्रधान कुसुम सोनी, उपप्रधान राजेश धीमान, रत्ती राम शर्मा, सागर शर्मा मस्त राम धीमान,कोषाध्यक्ष सोहन लाल शाह और रतन चंद कौशल उपस्थित रहे।