प्लास्टिक के खिलाफ छात्रों की रैली, प्लास्टिक की रोकथाम के लिए युवा सेवा स्वयंसेवकों ने बांटे कपड़े के थैलें

By: Jul 4th, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता — होशियारपुर

उपायुक्त संदीप हंस की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने एकल उपयोग प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मैदान में उतारा है। अधिकारियों ने न केवल प्लास्टिक थोक और खुदरा दुकानों में जागरूकता फैलाई बल्कि प्लास्टिक का पता चलने पर उसे जब्त भी कर लिया। इसके अलावा युवा सेवा विभाग ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं को हाथ से बने कपड़े के थैले बांटे और प्लास्टिक विरोधी रैली का आयोजन किया। प्लास्टिक थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को तत्काल बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि यह पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए एकता समय की जरूरत है और इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह इको फ्रेंडली बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्ञात हो कि आज कार्यपालक अधिकारियों ने संबंधित नगर परिषदों में दुकानों का दौरा किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। उजागर होने पर प्लास्टिक को भी जब्त कर लिया गया। युवा सेवा विभाग के सहायक निदेशक प्रीत कोहली के नेतृत्व में युवा सेवा विभाग ने विभिन्न दुकानदारों को हाथ से बने कपड़े के थैले वितरित किए। ये कपड़े के थैले विभाग से संबद्ध एनएसएस के हैं। इकाइयों का निर्माण स्वयंसेवकों द्वारा किया गया था। वहीं, विभाग से संबद्ध रेड रिबन क्लबों द्वारा युवाओं में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एनएसएस यूनिट ने स्वयंसेवकों को पुरानी प्लास्टिक की बोतलों का पुनरू उपयोग करके बर्तन बनाने के लिए भी प्रशिक्षित किया। जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक मेमोरियल गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकेरियां एनण्एसण्एस यूनिट ने मुकेरियां में प्लास्टिक विरोधी रैली भी आयोजित की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App