जम्मू में गांववालों ने पकड़े मोस्ट वांटेड आतंकी, तुकसिन ढोक के बाशिंदों का अदम्य साहस, हथियार भी बरामद

By: Jul 4th, 2022 12:07 am

दो दहशतगर्दों के सामने तुकसिन ढोक के बाशिंदों का अदम्य साहस, हथियारों का जखीरा भी बरामद

एजेंसियां — जम्मू

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तुकसिन ढोक गांव के निवासियों ने बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए दो मोस्टवांटेड आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों को उनके साहस के लिए पांच लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी ग्रामीणों को दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने रविवार को बताया कि टकसों ढोक के ग्रामीणों ने पुलिस और सेना के लगातार दबाव के बाद क्षेत्र में शरण लेने पहुंचे लश्कर-ए-तोएबा के दो मोस्टवांटेड आतंकवादियों को पकड़ कर अद्मय साहस का परिचय दिया है।

 उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों की पहचान राजौरी के तालिब हुसैन और पुलवामा के फैसल अहमद डार के रूप में हुई है। पकड़े गए आतंकवादियों के पास से दो एके रायफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल ही राजौरी पुलिस ने लश्कर-ए-तोएबा का मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) बरामद किया था और तालिब हुसैन को भगोड़ा घोषित कर उस पर इनाम की घोषणा की गई थी। तालिब हुसैन पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी कासिम के लगातार संपर्क में था और राजौरी जिला में आईईडी विस्फोट के कम से कम तीन मामलों में शामिल रहा है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी लश्कर-ए-तोएबा सलमान के संपर्क में थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की है और कहा है कि ग्रामीणों द्वारा दिखाए गए इस तरह के दृढ़ संकल्प से वह दिन दूर नहीं, जब आतंकवाद का अंत होगा।

सेना ने थपथपाई पीठ

जम्मू। जम्मू में ग्रामीणों द्वारा दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों पर काबू पाने और उन्हें पकड़ने के कुछ घंटों बाद सेना ने उनके साहस की सराहना की तथा कहा कि लोग अब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ हैं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में लंबे समय तक शांति और स्थिरता रही है और इसके परणामस्वरूप क्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए कई विकास पहल हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App