शिमला में मानसून की बारिश का लुत्फ उठा रहे सैलानी

By: Jul 4th, 2022 12:15 am

वीकेंड पर शिमला में उमड़े पर्यटक, मौसम खींच रहा भीड़

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
वीकेंड पर एक बार फिर सैलानियों ने राजधानी का रूख किया और यहां के होटलों की आक्युपेंसी बढ़ गई। मॉनसून की बारिशों के बीच ठंडे मौसम का पर्यटकों ने लुत्फ उठाया और शनिवार को सैलानियों ने रिज, मालरोड के अलावा जाखू, कालीबाड़ी सहित कुफरी, फागू, नारकंडा, नालदेहरा, चायल आदि क्षेत्रों में जाकर सैर सपाटा किया। मैदानी इलाकों के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां पड़ जाने के कारण बच्चों सहित उनके अभिभावक राजधानी की ओर यहां का कूल मौसम निहारने आ रहे है। बात करें तो जून माह में ही शिमला शहर में 1,51,195 वाहनों ने प्रवेश किया है, जिसमें से 84,981 वाहन पर्यटकों के ही शामिल रहे है। इसी माह में शिमला से सोलन की ओर 1,38,215 वाहन गुजरे है, जिसमें से 84,876 वाहन पर्यटकों के शामिल रहे है।

इससे पहले मई माह में 1,46,116 वाहनों ने सोलन से शिमला में प्रवेश किया, जबकि शिमला से सोलन की ओर 1,35,192 वाहनों की निकासी हुई है। 10 अप्रैल से 10 मई के बीच में सोलन से शिमला की ओर 1,28,124 वाहन आए है, जबकि इसी अवधि में शिमला से सोलन की ओर 1,09,676 वाहनों की निकासी हुई है। सैलानियों के आने से राजधानी की पार्किंगों में भी वाहनों का तांता लगा रहा, जबकि लिफ्ट के पास पार्किंगों में वाहनों की कतारें लगी, वहीं इन पर्यटक वाहनों से उतरकर रिज व मालरोड़ जाने के लिए सैलानियों की पर्यटन विभाग की लिफ्ट में कतारें लगी। इसके अलावा जाखू के लिए भी आरटीडीसी के रोप वे सहित वाहनों के माध्यम से भी सैलानी पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App