उज्बेकिस्तान के नुकस में हिंसा; 18 लोगों की मौत-243 घायल, आरोप में 516 हिरासत में लिए

By: Jul 4th, 2022 5:09 pm

ताशकंद। उज्बेकिस्तान में काराकल्पकस्तान क्षेत्र की राजधानी नुकस में हुई हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य 243 घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों ने सोमवार को जानकारी दी। उज़्बेक अभियोजक जनरल के कार्यालय के अभियोजक अब्रोर ममातोव ने कहा कि नुकस में हिंसा में घायलों में से 18 लोगों की मौत हो गई।

उज़्बेकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता डावरोन जुमानियाज़ोव ने कहा कि घायलों में से 94 का अभी भी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 516 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को नुकस के बाहरी बाजार क्षेत्र में स्थानीय ब्लॉगर की रिहाई की मांग करने के लिए लोगों ने संविधान संशोधनों के खिलाफ विरोध का आह्वान किया था।

प्रदर्शनकारियों का मानना था कि यदि संशोधनों को अपनाया गया तो कराकल्पकस्तान उज्बेकिस्तान से अलग होने का अपना अधिकार खो सकता है। उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने आगामी दो अगस्त तक आपातकाल की घोषणा कर दी है और अशांति के बाद कफ्र्यू लगा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App