महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन; कहा, जीएसटी में संशोधन और वैट की दरों में करें कमी

By: Aug 6th, 2022 12:07 am

चंडीगढ़ में अग्निवीर योजना पर भी निकाला गुस्सा; कहा, जीएसटी में संशोधन और वैट की दरों में करें कमी

चंडीगढ़, 5 अगस्त (ब्यूरो)

कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार देशभर में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला गया। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में इक_ा होकर कांग्रेस नेताओं ने राजभवन की तरफ घेराव के लिए मार्च किया, लेकिन तानाशाही रवैया अख्तियार करते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्च को रास्ते में ही रोक दिया और सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से हर व्यक्ति परेशान हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया है। हरियाणा में पूरे देश के मुकाबले बेरोजगारी और महंगाई सबसे ज्यादा है। ऐसे में जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए विपक्ष ने सडक़ों पर उतरने का फैसला लिया है। कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार जीएसटी में संशोधन और प्रदेश सरकार वैट की दरों में कटौती करके जनता को राहत देने का काम करे। इस मौके पर हुड्डा ने अग्निवीर योजना, बुजुर्गों की पेंशन कटौती और प्रदेश में बढ़ते अपराध का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि जनविरोधी फैसलों के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। सडक़ ही नहीं आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी आमजन के मुद्दो को उठाया जाएगा। सरकार की तानाशाही के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के साथ कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुज्जर, वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा, विधायक रघुबीर कादियान, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, शमशेर गोगी, मेवा सिंहए वरुण मुलाना, सुरेंद्र पवार, प्रदीप चौधरी, बिशन लाल सैणी, मोहम्मद इलियास, जगबीर मलिक, सुभाष देशवाल, जयवीर वाल्मीकि, रेनू बाला, राव दान सिंह, बलबीर वाल्मीकि, इंदुराज नरवाल, सुभाष चौधरी, सुधा भारद्वाज, चांदवीर हुड्डा, पवन जैन, अशोक मेहता, अब्दुल गफ्फार कुरेशीए समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App