Dance Himachal Dance : धर्मशाला में ‘दिव्य हिमाचल’ के मेंगा इंवेट ‘डांस हिमाचल डांस’ का ग्रैंड फिनाले आज

By: Aug 6th, 2022 12:08 am

धर्मशाला। ‘डांस हिमाचल डांस’ के फिनाले के प्रतिभागियों को टिप्स देतीं मुंबई से पहुंची कोरियोग्राफर मानसी पठारे

कालेज ऑडिटोरियम में राज्य भर के प्रतिभागियों में होगा महामुकाबला, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर मुख्यातिथि

नरेन कुमार — धर्मशाला

‘दिव्य हिमाचल’ के मेंगा इंवेट ‘डांस हिमाचल डांस-2022’ सीजन आठ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन धौलाधार के आंचल में बसे धर्मशाला के पीजी कालेज के ऑडिटोरियम में होगा। शनिवार की शाम राज्य भर के प्रतिभागियों के बीच डांस का महामुकाबला होगा। ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल की जंग अपने हुनर के बलबूते जीतने के बाद ग्रैंड फिनाले में 150 के करीब डांसर धमाल मचाएंगे। फिनाले में टैरेंस लूईस प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट मुंबई की सीनियर कोरियोग्राफर मानसी पठारे पहाड़ी राज्य का हुनर परखेंगी। वहीं ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-आठ’ के विजेता प्रतिभागियों को टैंरेस लूईस प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट मुंबई में एंट्री सहित डांसर ऑफ दि ईयर के विजेता को ज्यूपिटर स्कूटी का तोहफा भी प्रदान किया जाएगा। देवभूमि के सर्वाधिक लोकप्रिय मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डांस हिमाचल डांस-सीजन आठ’ के ग्रैंड फिनाले में पयर्टन नगरी धर्मशाला में मायानगरी मुंबई की तर्ज पर डांस व गीत-संगीत की रोमाचंक दुनिया में हिमाचल प्रदेश को पहुंचा देगी।

पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में भव्य समारोह का आगाज दीप प्रज्जवलन के साथ ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी, मुख्यातिथि परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, सेलिब्रिटी जज टैरेंस लूईस इंस्टीच्यूट से मानसी पठारे सहित प्रशासनिक अधिकारी करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम का रंगारंग आगाज गीत-संगीत व जूनियर-सीनियर वर्ग में सोलो, ड्यूट व ग्रुप डांस की प्रस्तुतियों के साथ होगा। इससे पहले प्रदेश भर के सभी जिलों में ऑडिशन व इसके बाद हमीरपुर में आयोजित किए गए सेमीफाइनल में 400 के करीब प्रतिभागियों से चुनकर 150 के करीब प्रतिभाग फाइनल में पहुंचे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App