आईफोन-आईपैड की सिक्योरिटी पर शक, एप्पल ने यूजर्स को किया आगाह

By: Aug 19th, 2022 12:32 pm

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने आईफोन, आईपैड और मैक में गंभीर सुरक्षा खामियों का खुलासा किया है, जिसकी वजह से संभावित रूप से हमलावर इन उपकरणों पर पूर्ण नियंत्रण पा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि वह इस संबंध में उस रिपोर्ट से अवगत हैं कि खामी का काफी फायदा उठाया जा सकता है।

सुरक्षा विशेषज्ञों ने उपयोगकर्ताओं को प्रभावित उपकरणों को अपडेट करने की सलाह दी है, जिसमें आईफोन 6एस और बाद के मॉडल, आईपैड के 5वीं पीढ़ी और बाद के कई मॉडल, सभी आईपैड-प्रो मॉडल, आईपैड एयर-2 और मैकओएस मोंटेरी से युक्त मैक कम्प्यूटर शामिल हैं। यह कुछ आईपॉड मॉडल को भी प्रभावित कर सकता है। सोशलप्रूफ सिक्योरिटी की मख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेचल टोबैक ने बताया कि एप्पल के इस स्पष्टीकरण का मतलब है कि एक हैकर की डिवाइस तक पूर्ण पहुंच हो सकती है और वे वास्तविक उपयोगकर्ता बनकर किसी भी कोड को हासिल कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App