मंडी में भूकंप: सुबह साढ़े पांच और पौने आठ बजे दो बार हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता

By: Aug 17th, 2022 11:45 am

मंडी। हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार सुबह दो बार मंडी जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र बिंदु सुंदरनगर के पास रहा। हालांकि इससे कोई भी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी अनुसार मंडी जिले में भूकंप के झटके बुधवार सुबह महसूस किए गए हैं।

पहला झटका सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर महसूस हुआ, जबकि दूसरा झटका सुबह सात जकर 45 मिनट पर महसूस हुआ। रिएक्टर स्केल पैमाने पर पहले आये भूकंप के झटकों की तीव्रता 2.8 रही, जबकि दूसरे झटके की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 2.9 रही। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भूकंप के झटकों से किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App