संस्कृत नाहन कालेज में श्लोक और कविताओं की गूंज

By: Aug 11th, 2022 12:20 am

गोरक्षकनाथ संस्कृत महाविद्यालय में कार्यक्रम; प्राचार्य डाक्टर सन्नी कुमार ने किया प्रोग्राम का आगाज, 100 छात्रों ने लिया भाग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा नाहन के गोरक्षकनाथ संस्कृत महाविद्यालय में जिला स्तरीय संस्कृत सप्ताह मनाया गया। संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग किया। जिसमें श्लोक पाठ प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, संस्कृत में कविता, एकल गीत प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर सन्नी कुमार ने द्वीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्कृत सप्ताह की शुरुआत सन 1969 को पहली बार किया गया था। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों की श्लोकोचारण प्रतियोगिता, एकल गीत प्रतियोगिता, प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एकल गीत गायन में एवीएन स्कूल नाहन की यंशिका ने प्रथम, रावमा विद्यालय बोंगली खेच की आरती ने द्वितीय, रावमा विद्यालय द्राबिल की श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में एवीएन स्कूल नाहन प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबिल ने द्वितीय, हिल व्यू पब्लिक स्कूल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोंगली खेच ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। श्लोकोचारण में रावमा विद्यालय द्राबिल की श्रुति ने प्रथम, पारंगत स्कूल नाहन की कशिश ने द्वितीय, हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा की प्रीति ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में एवीएन स्कूल नाहन के स्वास्तिक शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला की प्रीतिका द्वितीय, राजकीय उच्च पाठशाला धरोटी के सुजल तोमर ने तृतीय स्थान हासिल किया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App