कुश्ती में भारत के चार पदक पक्के; बजरंग-दीपक फाइनल में पहुंचे, अंशु-साक्षी भी पदक की रेस में

By: Aug 6th, 2022 12:08 am

बजरंग और दीपक पूनिया फाइनल में पहुंचे, अंशु के साथ साक्षी भी पदक की रेस में

एजेंसियां — बर्मिंघम

कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग और दीपक पूनिया फाइनल में पहुंचे, अंशु के साथ साक्षी भी पदक की रेस में आगे बढ़ रहे हैं। शुक्रवार तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 20 पदक जीत चुका है। इसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा सात भारतीय मुक्केबाज भी अपना पदक पक्का कर चुके हैं। इस तरह भारत को कम से कम 27 मेडल मिलना तय है। साथ ही साथ आठवें दिन भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है। वहीं, पुरुष रिले रेस टीम भी फाइनल में पहुंच गई है।

भारत के पदक विजेता खिलाड़ी

छह स्वर्ण: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पैरा-पावरलिफ्टिंग)

सात रजत: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर

सात कांस्य: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंद्र कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह व तेजस्विन शंकर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App