चौकी के सामने दोस्त की हत्या
जीरकपुर, ८ अगस्त (निस)
यहां के बलटाना पुलिस चौकी के सामने शराब के नशे में एक झुग्गी निवासी दो दोस्तों की आपस मे तकरार हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि 22 साल के युवक ने 20 साल के दोस्त की गर्दन पर पैन मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अमित कुमार निवासी झुग्गी निवासी राधा स्वामी सत्संग भवन के पास और मूलरूप निवासी बिजानपुर ग्राम आदमपुर थाना अमरोहा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि आरोपी की पहचान 22 वर्षीय लखन के रूप में हुई है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक और हत्यारा दोनों मजदूरी का काम करते थे। बीती रात दोनों थाने के सामने एक खाली खंडर शोरूम की छत पर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। मारपीट के दौरान लखन ने अमित के गले पर पैन से प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नीचे गिरने के बाद लखन ने उसे बुरी तरह पीटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मृतक अमित कुमार के परिजन आज तडक़े उसकी तलाश में छत पर पहुंचे तो वहां शव मिला और पुलिस को सूचना दी। बलटाना चौकी चौंकी इंचार्ज मनदीप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई राहुल के बयान के आधार पर आरोपी लखन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान किसी बात पर कहासुनी के दौरान हाथापाई के दौरान उसके गले पर पेन से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रात करीब एक बजे वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गाजीपुर रोड से उस वक्त पकड़ा गया जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। जबकि मृतक अविवाहित था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App