दयानंद पब्लिक स्कूल में ‘हे मां तुझे प्रणाम’

By: Aug 6th, 2022 12:18 am

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बिखेरी छटा

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
दयानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस दिवस की 75वीं वर्षगांठ की धूम बनी हुई है। नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। यहां 5 से 15 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम ने देश के स्वर्णिम इतिहास पर संक्षित प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। शुक्रवार को नर्सरी व केजी के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नर्सरी से इवांशिका, विहान, निवृति, अराध, सान्वी, प्रणय, पृषा, कायरा पुरी, सात्विक ने पंजाबी लोकनृत्य प्रस्तुत किया।

समायरा ठाकुर, गिशानन, रोहिणी, शिवम ने हे मां तुझे प्रणाम कविता गायन तथा महीप, समायरा, गुहान, इशानवी, आयुष्मान, यानवी ने सारे जहां से अच्छा गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। पूर्वा, मनंजय, दिवित शर्मा, समरचिता ने स्वतंत्रता सेनानियों पर भाषण दिए और ध्याना ने देशभक्ति से ओत प्रोत एकल नृत्य प्रस्तुत किया। केजी के छात्रों तन्वेष, दैविक, आर्यवीर ने चक दे इंडिया गाने और कुदरत, आर्शिया, आराध्या ने देश मेरे गीत पर नृत्य प्रस्तुतियां दी। निविह, युविन, प्रांजय, अनीशी, नव्यांश ने राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में बताया। आरुणि, आरोही, यशवी ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत पर प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें देश के अच्छे भावी नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App