धर्मशाला में सडक़ों पर उतरे एचआरटीसी पेंशनर्ज

By: Aug 9th, 2022 12:11 am

स्टाफ रिपोर्टर – धर्मशाला

धर्मशाला में सोमवार को एचआरटीसी पेंशनर्ज बड़ी संख्या में सडक़ों पर उतरे। पेंशनर्ज का कहना है कि शिमला में प्रदर्शन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर वापिस ली जाएं। सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन के बैनर तले एचआरटीसी पेंशनर्स ने धर्मशाला बस अड्डा से डीसी कार्यालय तक शांतिपूर्वक रैली निकाली। संगठन की धर्मशाला इकाई के अध्यक्ष रमेश वालिया, बैजनाथ इकाई अध्यक्ष विधि सिंह, नूरपुर इकाई अध्यक्ष दर्शन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह, रमेश वालिया प्रधान व महासचिव उत्तम चंद ने कहा कि सरकार से कई बार मांगों को उठाया गया है, लेकिन अभी भी कुछ मांगें लंबित पड़ी हुई हैं। यही वजह है कि उन्हें सडक़ों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने अपनी मुख्य मांगों को लेकर कहा कि निगम के पेंशनर्स पर आठ जून को शिमला में धरना प्रदर्शन के चलते दर्ज की गई एफआईआर वापिस ली जाए, हर माह की पहली तारीख को पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाए, सरकारी तर्ज पर आयु आधार पर पांच, 10, 15 फीसदी भत्ता दिए जाए, दो वर्षों से लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए, जनवरी 2016 से अभी तक पेंडिंग 40 फीसदी डीए का भुगतान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App