हिमाचल में कृषि-बागबानी पर काम करे आईआईटी

By: Aug 28th, 2022 12:04 am

संंस्थान में हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक-2022 के शुभारंभ पर बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—मंडी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कृषि-बागबानी प्रमुख व्यवसाय हैं। वहीं पर बारिश होने की वजह से पहाड़ों के दरकने से हर वर्ष जानमाल का नुकसान होता है। इसलिए आईआईटी मंडी में कृषि बागबानी और आपदा प्रबंधन को लेकर भी शोध कार्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के परिसर में संस्थान के वार्षिक स्टार्टअप इवेंट के छठे संस्करण हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक 2022 का शुभारंभ किया। इसमें नए उद्यमियों, निवेशकों और अनुभवी उद्यमियों सहित भारतीय स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने संस्थान परिसर में आईआईटी मंडी कैटालिस्ट को वर्क स्पेस एंड आई हब और एचसीआई फाउंडेशन के कार्यालय का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आईआईटी मंडी अपनी यात्रा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। आईआईटी की ओर से हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक 2022 अच्छी पहल है। इस आयोजन से शीर्ष स्टार्टअप को आईआईटी मंडी कैटालिस्ट द्वारा इनक्यूबेशन सपोर्ट के लिए चुना जाएगा। राज्य के विभिन्न विभागों की मदद से कई स्टार्टअप्स उभरेंगे और उन्हें नई संभावनाएं तलाशने के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आईआईटी मंडी आई हब और एचसीआई फाउंडेशन को 110 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई है। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, स्टार्टअप इंडिया और हिमाचल प्रदेश सरकार ने 70 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमांद स्थित आईआईटी परिसर का वातावरण अध्ययन और अनुसंधान के लिए सबसे उपयुक्त है और यहां उचित हवाई संपर्क इस संस्थान को फलने-फूलने के लिए वरदान साबित होगा। मंडी जिला में अतिशीघ्र ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर तीन अलग-अलग विषयों ह्यूमन कम्प्यूटर इंटरएक्शन, बिल्ड फॉर दि हिमालयाज एंड एनवायरमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी पर आधारित स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App