हार के बाद भी सपनों की दुनिया में नेता; मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस-अकाली दल पर कसा तंज

By: Aug 6th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 5 अगस्त (ब्यूरो)

कांग्रेसियों और अकालियों के जन विरोधी स्टैंड लेने की नुकताचीनी करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन दोनों पार्टियों के नेता सपनों की दुनिया में जी रहे हैं और समझ रहे हैं कि वे अभी भी सत्ता में हैं। यहां 72वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के मौके पर करवाए गए राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पार्टियों के नेता विधानसभा मतदान की जबरदस्त हार के सदमे में से अभी तक बाहर नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेता अभी भी यह समझ रहे हैं कि वह राज्य में सरकार चला रहे हैं।शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नेता पंजाब में 25 साल राज करने की डींगे मारते थे, उनको पंजाब के लोगों ने पूरी तरह नकार दिया है। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता न तो अपनी सीट जीते और न ही अब उसे अपनी पार्टी की तरफ से चुनाव लडऩे के लिए कोई उम्मीदवार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में होते इन नेताओं को यह बात भूल गई थी कि लोकतांत्रिक ढांचे में लोग सबसे पर होते हैं और अगर एक बार आप उनको नजरअंदाज करोगे तो वह आपको दूसरा मौका नहीं देंगे। इस मौके पर विधायक नरिंद्र कौर भराज, बरिंद्र गोयल, जसवंत सिंह गज्जणमाजरा, जमील-उर-रहमान, कुलवंत सिंह पंडोरी, डा. बलबीर सिंह और लाभ सिंह उग्गोके,आप नेता गरमेल सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन राज़ी पी श्रीवास्तव, आईजी पट्यिला रेंज एमएस छीना, डिप्टी कमिशनर जतिंद्र जोरवाल, एसएसपीमनदीप सिंह सिद्धू और अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App