18 को राज्यपाल शोभायात्रा से करेंगे जन्माष्टमी का शुभारंभ

वन मंत्री राकेश पठानिया ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

कार्यालय संवाददाता-नूरपुर
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को श्री बृजराज मंदिर नूरपुर में पहुंच कर अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों लेकर समीक्षा बैठक की। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को चौगान मैदान से भव्य शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि चौगान मैदान में 17 से 24 अगस्त तक दुकानें तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जाएंगे।

वन मंत्री ने बताया कि 18 तथा 19 अगस्त को मंदिर परिसर में दिन तथा रात के समय मे सांस्कृतिक तथा कृष्णलीला पर आधारित भक्ति संगीत कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, तहसीलदार सुरभि नेगी, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जेएस राणा, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष देविंद्र शर्मा सहित अन्य सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।