JOBS : 300 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, नेरचौक मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मांगे आवेदन

By: Aug 6th, 2022 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

कैबिनेट में हुए फैसले के बाद राज्य में एमबीबीएस डाक्टरों के 300 पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली बार वॉक इन इंटरव्यू में रिटन एग्जाम करवाया जा रहा है और यह परीक्षा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक को दी गई है। नेरचौक मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने इन पदों के लिए आवेदन करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। छह अगस्त से 22 अगस्त तक आवेदन होंगे और 30 अगस्त से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जबकि एग्जाम चार सितंबर, 2022 को होगा। इसके अलावा 200 अन्य पदों के लिए सीधी भर्ती होगी, जो राज्य लोक सेवा आयोग करवाने जा रहा है। वॉक इन इंटरव्यू में आरक्षण रोस्टर के झगड़े को भी इस भर्ती में ध्यान में रखा गया है। कुल 300 पदों में से 120 पद अनारक्षित होंगे, जबकि बाकी पर आरक्षण रोस्टर के हिसाब से बांटे गए हैं। चयनित होने वाले डाक्टरों को नियमों के अनुसार एग्रीमेंट भी साइन करना होगा। इसके लिए लिखित परीक्षा शिमला, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और नाहन में होगी।

रिटन टेस्ट के दिन ही परीक्षा होने के बाद आंसर की जारी कर दी जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को इस पर आपत्ति जताने के लिए भी मौका मिले और इसके लिए छह सितंबर तक का टाइम दिया जाएगा। सात सितंबर को फाइनल रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछली बार कैबिनेट ने डॉक्टरों के कुल 500 पदों में से 300 पद वाक इन इंटरव्यू के जरिए और 205 सीधी भर्ती से भरने का फैसला लिया था। बाद में कैबिनेट ने अपने फैसले में संशोधन किया और वॉक इन इंटरव्यू के 300 पदों में पहली बार रिटन टेस्ट को भी जोड़ा। इससे पहले वॉक इन इंटरव्यू में आरक्षण रोस्टर न होने के कारण हाईकोर्ट में भी केस गया था। हालांकि वॉक इन इंटरव्यू में लेने का अभिभावक विरोध कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App