शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By: Aug 14th, 2022 11:04 am

मुंबई। भारत के वॉरेन बफे जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह यहां ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। चालीस हजार करोड़ रुपये की सम्पत्ति का प्रबंध करने वाले झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही आकासा एयरलाइंस के शुभारंभ के साथ उड्डयन क्षेत्र में कदम रखा था। उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक रूप से आकासा के उद्घाटन समारोह में देखा गया था। राकेश झुनझुनवाला बिग बुल के नाम से मशहूर थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “श्री राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे। वह बड़े जिंदादिल, समझदार और गहरी दृष्टि वाले थे। उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में अमिट योगदान किया है। वह भारत के प्रगति के बारे में बड़े जज्बाती थे। उनका जाना दुखद है।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति! “


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App