मांगें न मानीं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन

पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर ने त्रैमासिक बैठक में सरकार को चेताया, मांगों पर किया विचार-विमर्श

निजी संवाददाता- चांदपुर
पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर की त्रैमासिक बैठक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगदीश दिनेश की अध्यक्षता में एनजीओ भवन में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के महासचिव ठाकुर हुकम सिंह और प्रदेश के मुख्य सलाहकार जेके नड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन जिला महासचिव चेतराम वर्मा द्वारा किया गया। सर्व प्रथम गत तीन महीनों में दिवंगत पैन्सनर्ज की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात महासचिव द्वारा गत बैठक की कार्यवाही तथा आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री के झंडूत्ता आगमन पर ज्ञापन प्रस्तुत करें। प्रदेश महासचिव ठाकुर हुकम सिंह ने कहा कि बैठक बुलाने हेतु सरकार को दस अगस्त तक का नोटिस दिया गया है ।

इसके बाद किसी भी दिन प्रदेशव्यापी आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा। पेंशनर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न वक्ताओं जिनमें दौलत राम चौहान, बीरबल धीमान, ठाकुर दास आज़ाद, लेख राम शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, गोपाल शर्मा, विजयराम शर्मा, भाग सिंह, गोपाल कृष्ण पराशर, सीआर वर्मा, देवेन्द्र गौतम, श्याम लाल कौण्डल, श्याम लाल पंवर, सन्त राम कश्यप, देवी राम चौहान, जसवन्त चन्देल और जेके नड्डा तथा ओम प्रकाश गर्ग आदि सबने सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि गत साढ़े चार साल से सरकार ने पेंशनर की मांगों को अनसुना किया है जिसका परिणाम सरकार को निकट भविष्य में भुगतना पड़ सकता है। सबकी एक ही राय थी कि यदि घी सीधी उंगली से न निकले तो उगंली टेढ़ी करनी पड़ती है। यदि सरकार अब भी संगठन से मिलने से आनाकानी करती है तो संघर्ष का मार्ग अपनाएंगे। सडक़ों पर प्रदर्शन कर सरकार का विरोध करेंगे।