दो प्राध्यापकों के सहारे चल रहा तेलका कालेज

By: Aug 13th, 2022 12:18 am

प्राध्यापकों के रिक्त पदों को न भरने पर एबीवीपी ने आक्रोश रैली निकाली, भूख हड़ताल को चेताया

निजी संवाददाता, तेलका
डिग्री कालेज तेलका में प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने हेतु सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने से नाराज छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बनैर तले शुक्रवार को कस्बे में आक्रोश रैली निकाली। परिषद ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर जल्द प्राध्यापकों के रिक्त पदों का न भरा गया तो छात्र हित के मद्देनजर भूख हड़ताल आरंभ करने का फैसला लिया जाएगा। बताते चलें कि वर्तमान में तेलका कालेज दो प्राध्यापकों के सहारे चल रहा है। इसके चलते छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होकर रह गई है। परिषद का कहना है कि डिग्री कालेज तेलका को खुले छह वर्ष का समय बीत चुका है। मगर बड़े खेद का विषय है अभी तक कालेज भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ नहीं हो पाया है। इसके साथ ही प्राध्यापकों के पद भी रिक्त पड़े हुए हैं।

कक्षाओं का संचालन भी बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है। हालात यह है कि कार्यवाहक प्रिंसीपल कला संकाय के तमाम विषय पढ़ा रहे हैं। परिषद का कहना है कि तेलका कालेज के भवन का निर्माण कार्य आरंभ करने और प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग कई मंचों पर उठाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस कारण अब परिषद ने छात्र हित की मांगों को लेकर उग्र आंदोलन छेडऩे का फैसला लिया है। इसकी शुरूआत शुक्रवार को कस्बे में आक्रोश रैली के साथ कर दी गई है। बहरहाल, तेलका कालेज में प्राध्यापकों के रिक्त पदों को न भरे जाने से नाराज छात्रों ने सडकों पर उतरते हुए अपना विरोध जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App