जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 552 से बढक़र हुई 568

By: Aug 12th, 2022 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला में अब मतदान केंद्रों की संख्या 552 से बढक़र 568 हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कुल्लू के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी के मतदान केंद्रों की सूचियां भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के उपरांत 10 अगस्त 2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हंै।

इसके तहत अब जिला में 568 मतदान केंद्र होंगे। 22-मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 109 से बढक़र 111, 23-कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 154 से बढक़र 157, 24-बंजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 145 से बढक़र 155 और 25-आनी अजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 144 से बढ़क़र 145 मतदान केंद्र हो गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों उपमंडल अधिकारी ना. के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App