फिर छाए एनआईटी हमीरपुर के होनहार, विश्वस्तरीय क्वांटम कंप्यूटिंग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने छोड़ी छाप

By: Aug 9th, 2022 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर

एनआईटी हमीरपुर ने इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। संस्थान के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के तीन छात्रों ने विश्वस्तर पर प्रदेश और देश का नाम चमकाया है। तीनों छात्रों ने विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ ही शीर्ष स्थान हासिल कर उपलब्धि हासिल की है। हाल में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग में शुरू हुए बीटेक (इंजीनियरिंग भौतिकी) शाखा के तीन छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है। इनमें इंजीनियरिंग भौतिकी में बीटेक के तृतीय वर्ष के छात्र उत्तम कुमार ने अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों का खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के विषय पर बुनियादी ज्ञान से लेकर विषय की गहराई की समझ का परीक्षण किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तम कुमार ने शीर्ष सात प्रतिशत प्रतिभागियों में जगह बनाकर रजत पदक हासिल किया है।

संस्थान के बीटेक (इंजीनियरिंग भौतिकी) के द्वितीय वर्ष के छात्र अश्मित गुप्ता ने वाशिंगटन डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया संयुक्त राज्य अमेरिका में वूमेनियम फाउंडेशन के ग्लोबल क्वांटम कम्प्यूटिंग और उद्यमिता कार्यक्रम में भाग लिया। अश्मित ने रिकार्ड टाइम में सफलतापूर्वक क्वांटम कम्प्यूटिंग और प्रोग्रामिंग मॉड्यूल पूरा किया। इस बड़े आयोजन में भाग लेने के लिए उन्हें इस फाउंडेशन से छात्रवृत्ति मिली और उन्हें डिप्लोमा से सम्मानित किया गया। इसी तरह एनआईटी हमीरपुर के के बीटेक (इंजीनियरिंग भौतिकी) के तृतीय वर्ष के छात्र यश उपाध्याय को क्वांटम कम्प्यूटेशन एंड ओपन क्वांटम सिस्टम्स पर प्रतिष्ठित कालिप्सो स्कूल में भाग लेने के लिए दुनिया भर के हजारों आवेदनों में से चुना गया था जो कि पांच से नौ सितंबर तक गोजो माल्टा में आयोजित किया जाएगा। वर्तमान समय में क्वांटम कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पर स्टूडेंट अधिक रुचि ले रहे हैं। एनआईटी के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी, कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार, विभागाध्यक्ष डा. कुलदीप कुमार शर्मा और भौतिकी एवं फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App