ट्रेनर मानसी ने प्रतिभागियों को दिए टिप्स, सेलिब्रिटी जज ने कैडीडेंट्स को वर्कशॉप में सिखाई बारीकियां

By: Aug 6th, 2022 12:06 am

सेलिब्रिटी जज ने ग्रैंड फिनाले से पहले 90 कैडीडेंट्स को वर्कशॉप में सिखाई बारीकियां

अनु शर्मा, धर्मशाला

दो साल की उम्र से डांस शुरू करने वाली कोरियोग्राफर और टेरेंस लुर्इुस प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में डांस टे्रनर मानसी पठारे ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस के ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी जज की भूमिका निभाएंगी। ग्रैंड फिनाले से पहले मुंबई से शुक्रवार को धर्मशाला पहुंची मानसी पठारे ने अंतिम 90 प्रतिभागियों को डांस के टिप्स भी दिए। ग्रैंड फिनाले से पहले शुक्रवार को ही सभी प्रतिभागियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसी पठारे विशेष तौर पर मौजूद रही और सभी प्रतिभागियों को डांस की टेक्नीक और बारीकियां सिखार्इं। वहीं, ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ बातचीत के दौरान मानसी पठारे ने कहा कि वह पहली बार हिमाचल पहुंची हैं और यहां का वातावरण और यहां के लोगों से मिलना उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों में डांस को लेकर उन्हें जुनून और काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी प्रतिभागी पूरी लग्न और मेहनत के साथ काम कर रहे हैं।

वहीं, वर्कशॉप के दौरान भी उन्हें सभी प्रतिभागियों से पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने होश संभाला हैं तब से वह डांस कर रही हैं और डांस से जुड़े कई तरह के कोर्स भी कर चुकी हैं। मास्टर टेरेंस को अपना मेंटोर मानती हैं और अब उनके ही प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में डांस टे्रनर हैं। उन्होंने कहा कि डांस को एक करियर के तौर पर चुनने में उन्हें भी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उतना ही सहयोग भी मिला है। उन्होंने कहा कि पहले के समय डांस को लेकर इतने प्लेटफॉर्म नहीं मिलते थे, लेकिन अब सीखने के लिए किसी चीज की कमी नही है। इस दौरान उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ को भी सराहा और कहा कि इस तरह के इवेंट आगे भी होने चाहिए। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App