पहली सितंबर से आएगा जीरो बिजली बिल, 66 केवी बुटारी-ब्यास लाइन जनता को समर्पित कर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

By: Aug 13th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 12 अगस्त,(ब्यूरो)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की लोक-हितैषी पहुंच के स्वरूप पहली सितंबर से राज्य के कुल 74 लाख परिवारों में से 51 लाख परिवारों को बिजली का ज़ीरो बिल आएगा। शुक्रवार को 66 केवी बुटारी-ब्यास लाइन लोगों को समर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आम आदमी की सरकार ने बड़ी पहल करते हुए समाज के हरेक वर्ग को हरेक बिल पर 600 यूनिट मुफ़्त बिजली मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि इस बेमिसाल लोक-हितैषी पहल के कारण सितंबर के महीने में कुल 74 लाख परिवारों में से 51 लाख परिवारों को बिजली का ज़ीरो बिल आएगा।

इसी तरह भगवंत मान ने कहा कि सर्दी के मौसम में घरों में बिजली की खपत भी कम हो जाती है, जिस कारण नवंबर और दिसंबर का जो बिल जनवरी महीने में आएगाए उससे लगभग 68 लाख परिवारों का ज़ीरो बिल आएगाए जोकि राज्य के कुल घरों का लगभग 90 प्रतिशत होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार किसानों को निर्बाध और अतिरिक्त बिजली मिल रही है। भगवंत मान ने कहा कि इस बार ना तो किसानों के लिए कोई बिजली कट लगा और न ही आम लोगों के लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कई पहल कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App