दिल्ली रैली में हर इकाई से जाएंगे 30 सदस्य

By: Sep 1st, 2022 12:45 am

हमीरपुर में कांग्रेस की बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- हमीरपुर
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की एक आपात बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय हमीरपुर में हुई। बैठक में मुख्य तौर पर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रचार अभियान का श्री गणेश करने के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। चुनाव प्रचार शुभारंभ प्रदेश पर्यवेक्षक एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दस सूत्री गारंटी योजनाओं विस्तृत ब्यौरा घोषित किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने उपस्थित सदस्यों को चार सितंबर को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई को लेकर हल्ला बोल राष्ट्रीय स्तरीय रैली के आयोजन बारे जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्येक इकाई के 30 सदस्यों को दिल्ली पंहुचने के निर्देश दिए।

उन्होंने चुनाव विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार दस अक्तूबर तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नए एवं छूट गए मतदाताओं के नाम अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आह्वान किया। बैठक में पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने आश्वासन दिया कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस बैठक में सेवादल सदस्य ज्योति खन्ना, राकेश रानी, रोशन लाल शर्मा, तेजनाथ, जुगल किशोर, डा. रतन डोगरा, शहंशाह, अजय शर्मा, कैप्टन झंगण राम, सुभाष ढडवालिया, विपन ढडवालिया, मान चंद राणा, अजय कुमार, संजीव राणा, होशियार सिंह, चरण दास, आशीष ठाकुर, रमेश शर्मा, जगदीश चंद, पंकज, विकास लठ, करण राणा व अन्य बडी संख्या में कांग्रेस सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App